
Ranchi : आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 5 साल तक के बच्चों का इलाज राशन कार्ड और आधार कार्ड में बगैर नाम जुड़वाये ही होगा. बुधवार को रांची जिले के सदर अस्पताल, रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल और रातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे आयुष्मान भारत योजना के सीईओ आरएस शर्मा ये बात कहीं. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाने के लिए पहले एक साल तक के बच्चों को आधार कार्ड और राशन कार्ड में ना होने की छूट थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 5 साल तक लिए कर दिया गया है. राशन कार्ड में माता-पिता का ही नाम होने से बच्चों का इलाज हो जायेगा. ऐसे में अब 5 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए उन्हें आधार कार्ड और राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी. उनका इलाज उनके माता-पिता के नाम पर ही होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को काफी लाभ मिला है. ऐसे में लाभुकों के चिकित्सकीय लाभ में बढ़ोतरी की जायेगी. आयुष्मान योजना के तहत जहां अभी 5 लाख रुपये तक का चिकित्सकीय लाभ मिल रहा, उसमें जल्द ही वृद्धि की जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद सिंह, डॉ विजय बिहारी प्रसाद, डॉ राकेश कुमार और डॉ सव्यसाची मंडल मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट को निरस्त करने के मामले की सुनवाई पूरी, अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट के फैसले का इंतजार