
Jamshedpur : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक पर गुरुवार को तब अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित 709 ट्रक मेडिकल स्टोर में जा घुसा. इससे दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वैसे शुक्र इस बात की रही कि दुकान में मौजूद किसी कर्मचारी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि घटना के वक्त दुकान मे तीन चार कर्मचारी मौजूद थे. उन्होंने वाहन चालक को धर-दबोचा. जब चालक को पकड़ा गया तो उसने बताया कि उसके वाहन का ब्रेक फेल हो गया था. इससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा. हालांकि उससे पूछताछ की ही जा रही थी कि चालक मौका मिलते ही फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.