
Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. शनिवार को जिले में 1043 मामले रिपोर्ट किये गये. शनिवार को जमशेदपुर में कुल 12807 लोगों की कोरोना जांच की गया थी. इनमें 1043 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. संक्रमित लोगों में बागबेड़ा से 21. बारीडीह से 46, बिरसानगर से 11, बिष्टुपुर में 69, बर्मामाइंस में 14, चाकुलिया में 11, घाटशिला में 24, गोलमुरी में 21, जुगसलाई में 18, कदमा में 127, मानगो में 64, मुसाबनी में एक, परसूडीह में 56, पोटका में दो, साकची में 86, सिदगोड़ा में 18, सीतारामडेरा में चार, सोनारी में 73, सुंदरनगर में छह और टेल्को में 121 लोग संक्रमित पाये गये हैं. 240 संक्रमित लोगों की पहचान नहीं हो पायी है.
इस तरह से जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56263 हो चुकी है. शनिवार को 225 लोगों ने कोरोना को मात दी. इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 51688 हो गयी. जिले में अब 3504 एक्टिव केस हैं. शनिवार कोरोना से हो गयी. मरने वालों में मांगो कुंवर बस्ती के 81 साल के एक पुरुष हैं, जो पहले से बीमार चल रहे थे. दूसरी मौत घाटशिला की महिला की हुई है. उसकी उम्र 65 साल बताई जाती है. इस तरह जमशेदपुर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1071 हो चुकी है. पॉजिटिविटी रेट 8.14 फीसदीऔर रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत है..
इसे भी पढ़ें – तांतनगर : पति के गुजरात जाने से नाराज विवाहिता और पत्नी से लड़कर चार बच्चों के पिता ने लगायी फांसी

