
Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब एक लाख पार चले गये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को 515 पहुंच गयी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई. उनमें मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पटना ,सारण एवं सिवान में दो—दो तथा अरवल, भोजपुर, गया, जमुई एवं सुपौल जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई. अबतक इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 515 हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- पढ़िये, विनय सौरभ की बहन व जीजा पर लिखा यह पोस्ट, कांप जाएंगे आप, पता चल जायेगा देवघर में ऐसे हो रहा Corona का इलाज
कहां से कितनी मौत
बिहार में कोरोना वायरस से जिन 515 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है उनमें से पटना के 96, भागलपुर के 40, गया के 33, रोहतास के 26, मुंगेर के 25, नालंदा के 23, मुजफ्फरपुर के 21, भोजपुर एवं पूर्वी चंपारण के 19-19, वैशाली के 18, सारण के 16, समस्तीपुर के 15, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण के 13-13, दरभंगा एवं सीवान के 12-12, नवादा के 11, अररिया एवं कैमूर के नौ-नौ, जहानाबाद एवं सुपौल के सात-सात, औरंगाबाद, जमुई एवं खगड़िया के छह-छह, अरवल, बक्सर, किशनगंज एवं सीतामढ़ी के पांच-पांच, बांका, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया के चार-चार, शेखपुरा के तीन तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले के एक-एक मरीज थे.
3536 नये केस
बिहार में शुक्रवार अपराहन चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3536 नये मामले प्रकाश में आने के साथ राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 101906 हो गये हैं.
इन 3536 नये मामलों में पटना के 493, मधुबनी के 187, मुजफ्फरपुर के 166, पूर्वी चंपारण के 157, पूर्णिया के 152, कटिहार के 151, पश्चिम चंपारण के 141, बेगूसराय के 139, गया के 138, सीतामढ़ी के 138, मधेपुरा के 122, सहरसा के 115, सारण के 100, जहानाबाद के 89, बक्सर के 85, रोहतास के 73, अररिया के 72, नालंदा के 71, भोजपुर के 70, दरभंगा एवं सुपौल के 69—69, शेखपुरा के 66, सीवान के 64, औरंगाबाद के 62, मुंगेर के 56, भागलपुर के 54, समस्तीपुर के 52, वैशाली के 51, गोपालगंज के 46, खगड़िया के 45, कैमूर के 43, किशनगंज एवं लखीसराय के 40—40, नवादा के 38, बांका के 35, अरवल के 20, शिवहर के 12 एवं जमुई के नौ नये मरीज हैं.
इन 3536 नये मामलों में भदोई के एक व्यक्ति का भोजपर में तथा देवघर, गाजीपुर, मुंबई एवं पाकुड़ के एक—एक व्यक्ति का पटना में संकलित सैंपल भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- नीली जर्सी पहने माही को अब नहीं देख पायेंगे, एक फेयरवेल मैच रांची में हो, जिसका गवाह पूरा विश्व बने : हेमंत सोरेन
राज्य में कहां से कितने केस
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 101906 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिले के 16366, मुजफ्फरपुर के 4147, भागलपुर के 3974, बेगूसराय के 3955, नालंदा के 3673, गया के 3693, रोहतास के 3590, कटिहार के 3520, पूर्वी चंपारण के 3395, सारण के 3172, वैशाली के 2904, भोजपुर के 2783, मधुबनी के 2736, पश्चिम चंपारण के 2668, पूर्णिया के 2656, समस्तीपुर के 2626, सिवान के 2442, बक्सर के 2380, सहरसा के 2108, मुंगेर के 1940, खगड़िया के 1912, अररिया के 1906, गोपालगंज के 1900, नवादा के 1852, सीतामढ़ी के 1840, सुपौल के 1823, औरंगाबाद के 1817, जहानाबाद के 1814, दरभंगा के 1702, मधेपुरा के 1440, शेखपुरा के 1405, किशनगंज के 1364, बांका के 1311, लखीसराय के 1290, जमुई के 1259, कैमूर के 1000 अरवल के 997 एवं शिवहर जिले के 546 के मरीज हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 113498 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 3368 मरीज ठीक हुए.
इसे भी पढ़ें- MS Dhoni: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
Thanks so much for the blog post.
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
A big thank you for your article.
Thank you ever so for you article post.
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.