
New Delhi: रूस व यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जलेंस्की बड़ा एलान किया है. जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन अब नाटो की सदस्यता नहीं लेगा. साथ ही उन्होंने रूसी समर्थक क्षेत्रों डोनेट्स्क और लुगांस्क की स्थिति पर भी समझौता करने की बात कही है. मालूम हो कि जंग की शुरुआत से पूर्व रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के इन दोनों क्षेत्रों को स्वतंत्र घोषित किया है. जंग की जड़ इसे ही माना जा रहा है. विश्लेषक जंग खत्म करने की दिशा में जलेंस्की की इस घोषणा को बड़ा कदम मान रहे हैं.
जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में कहा कि नाटो विवादास्पद चीजों और रूस के साथ टकराव से डरता है. जेलेंस्की ने कहा कि वह ऐसे देश का राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते, जो घुटनों के बल कुछ मांग रहा हो. गौरतलब है कि रूस ने कहा है कि वह नहीं चाहता कि पड़ोसी यूक्रेन नाटो में शामिल हो. रूस NATO के विस्तार को एक खतरे के रूप में देखता है, क्योंकि वह अपने दरवाजे पर इन नए पश्चिमी सहयोगियों की सेना नहीं चाहता है.