
Moscow : यूक्रेन से युद्ध के बीच रूसी रेडियो स्टेशन के हैक होने से मॉस्को में हड़कंप मच गया. हैकर्स ने रेडियो स्टेशन के जरिए पूरे रूस में यूक्रेन के राष्ट्रगान का प्रसारण भी करवाया. इतना ही नहीं, उन्होंने युद्ध विरोधी गानें भी बजाए, जिसके बाद आनन-फानन में रेडियो स्टेशन की तकनीकी टीम ने पूरे प्रसारण को ही बंद करवा दिया. बाद में जब रेडियो स्टेशन फिर से रूसियों के कब्जे में आ गया, तब उसे शुरू किया गया. इस रेडियो स्टेशन का नाम कोमर्सेंट एफएम बताया जा रहा है, जिसका स्वामित्व कोमर्सेंट समाचार पत्र के पास है.
इसे भी पढ़ें:राजधानी में कई हॉस्पिटल और क्लिनिक के लाइसेंस फेल, देखें सूची…