
Ranchi : सरायकेला- टाटा मुख्य मार्ग पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में यूसीआईएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक 30 वर्षीय पिंटू शाह जादूगोड़ा स्थित यूसीआईएल में एकाउंट डिपार्टमेंट में काम करते थे. वे पत्नी के इलाज के सिलसिले में बुलेट मोटरसाईकिल से रांची आये थे. इसके बाद रांची से फिर जादूगोड़ा लौट रहे थे. इसी क्रम में गम्हरिया सामुदायिक भवन के पास सरायकेला- टाटा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :Corona Update: झारखंड में पाबंदियों में छूट के साथ ही मौत व मरीजों की संख्या में गिरावट


पत्नी के इलाज के लिए आये थे रांची




घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी नागालैंड में अपने मायके में रहती थी. वे इलाज के लिए रांची आई थी और फिर लौट गई थीं. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक है.
इसे भी पढ़ें :त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में नाबालिग को मिली मौत की सजा