
Ranchi : ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आसाम में अंडर-17 हीरो महिला जूनियर राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप 2022 आयोजित होना है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड फुटबॉल महिला टीम के गठन हेतु झारखंड फुटबॉल संघ के द्वारा चाईबासा फुटबॉल स्टेडियम में 21 मई से 23 मई तक ट्रायल का आयोजन किया गया है.
इस ट्रायल में 1 जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2007 के बीच के जन्म वाले महिला फुटबॉलर भाग ले सकते हैं. ट्रायल में भाग लेने हेतु सभी खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और तीन पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आएंगे. अधिक जानकारी के लिए 92045 90817,94945 71511, 87898 4353 पर संपर्क कर सकते हैं.
सभी फुटबॉल खिलाड़ी अपने अपने जिला संघ के जिला सचिव से लेटर पैड में अनुमति पत्र के साथ 21 तारीख को दोपहर 2:00 बजे तक चाईबासा जिला फुटबॉल संघ के सचिव को चाईबासा फुटबॉल स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे. यह जानकारी झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी ने दी.
इसे भी पढ़ें:झारखंड पंचायत चुनाव परिणाम : जानें किस जिले में महिला संभालेंगी नेतृत्व तो कहां पुरुषों के हाथों होगी कमान


