
Ranchi: Bishkek, (Kyrgyzstan) में U-17 सब जूनियर एशियन चैंपियनशिप का आयोजन 18 जून से 26 जून तक होना है. इसके लिए भारतीय बालक टीम का चयन ट्रायल 18 मई को दिल्ली में होना है झारखंड के 4 बालक पहलवान विकाश कश्यप, शंकर कुमार, आदित्य कुमार गौरव और आकाश कुमार महतो भी इस ट्रायल में भाग लेंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं. चयन ट्रायल में हिस्सा लेने को आज वे चारों दिल्ली के लिए रवाना हुए. झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार के मुताबिक इन चारों पहलवानों के संग प्रशिक्षक राजीव रंजन भी दिल्ली गये हैं.
4 बालक पहलवानों को U-17 सब जूनियर एशियन चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में सफलता के लिए झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें:IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ी


