
Ranchi : रांची में आज से अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का रोमांच दिखेगा. चैंपियनशिप का उद्घाटन भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह करेंगे. खेलगांव में 17 दिसंबर तक चलने वाले इस चैंपियनशिप में 120 पदकों के लिए देश भर के उभरते पहलवान जोर आजमाइश करेंगे. पहली बार रांची में नेशनल लेवल के आयोजित इस टूर्नामेंट में 870 पहलवान भाग ले रहे हैं. खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस चैंपियनशिप में झारखंड के भी 30 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में 2 लाख से अधिक किसानों ने धान विक्रय के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, 566 केंद्रों पर आज से खरीद
30 स्वर्ण पदकों पर होगी नजर
झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह के अनुसार टूर्नामेंट में 30 स्वर्ण पदकों के अलावा 30 रजत और 60 कांस्य पदक भी दांव पर रहेंगे. टूर्नामेंट के लिए 800 से अधिक पहलवान अलग अलग राज्यों से रांची पहुंच चुके हैं. 174 कोच भी इसमें शामिल हैं. सभी तकनीकी पदाधिकारी भी इसमें आ चुके हैं. पहले दिन खिलाड़ियों के वजन की जांच होगी. इसके बाद इवेंट्स शुरू होंगे. बालक वर्ग में ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल इवेंट होंगे. बालिका वर्ग में केवल फ्री स्टाइल इवेंट आयोजित होने हैं.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी वायुसेना ने 27 स्टॉफ को नौकरी से निकाला, COVID-19 वैक्सीन नहीं लेने पर हुई कार्रवाई