
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा के बड़ानी के पास तेज ढलान में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो चालक और एक सवार जीतेन नाग घायल हो गए. घटना के बाद स्ठानीय लोगों की मदद से ऑटो को सीधा कर घायलों को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायल जीतेन खूंटी जिला के अनकी गांव का रहने वाला है. बीते दिनों वह बीरबांकी में छऊ नृत्य देखने के लिए आया हुआ था. उसके साथ गांव की दो युवतियां भी थी.
आज सुबह वापस गांव लौटने के क्रम में दोनों युवतियां अपने वाहन से नहीं जा पायी जिसके बाद कुरुमदाह के वासियों ने जितेन को उन युवतियों को उनके गांव छोड़ने की जिम्मेदारी दी. सभी ऑटो से रवाना हुए. इसी बीच दलभंगा के बड़ानी के समीप ढलान में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें जितेन नाग ऑटो के नीचे दब गया. इस घटना में जितेन नाग और टेम्पो चालक घायल हो गए.
ये भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़खानी करने के आरोपी बरी, पीड़िता ने पहचानने से किया इंकार

