
Ghatshila : घाटशिला महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र के बाहर अपने प्रत्याशी के साथ आया समर्थक भीषण गर्मी के कारण बेहोश होकर रविवार की शाम सड़क पर गिर गया. मतगणना केंद्र में तैनात अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी सूचना मिलते ही तत्काल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर गए.
चिकित्सक ने बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण युवक गिर गए. शरीर में पानी की कमी होने के कारण ऐसा हुआ है. दोनों चाकुलिया प्रखंड के रहनेवाले हैं. दोनों ने अपना नाम विजय महतो तथा विजय सिंह बताया. उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. स्थिति सामान्य है.
