रातू तालाब में डूबकर दो युवकों की मौत, ट्रक धोने के दौरान हुआ हादसा
रातू थाना क्षेत्र के झखरातांड तालाब में दो युवकों की मौत हो गयी
Ranchi : रातू थाना क्षेत्र के झखरातांड तालाब में डूब कर दो युवकों की मौत हो गयी. रातू के आनंदमयी नगर के रहने वाले कुणाल कुमार और प्रसून कुमार विश्वकर्मा पूजा को लेकर ट्रक धोने रातू स्थित झखरातांड तालाब गये थे. इसी क्रम में कुणाल कुमार गहरे पानी में चल गया. उसे बचाने के क्रम में प्रसून कुमार भी गहरे पानी में चल गया. लेकिन फिर दोनों वहां से निकल नहीं पाये. बता दें कि दिन के करीब दो बजे रातू स्थित झखरातांड तालाब में दोनों ट्रक धोने गये थे.
इसे भी पढ़ें जेएनयू चुनाव के नतीजों में लेफ्ट का दबदबा, एन साई बालाजी बने छात्रसंघ के नये अध्यक्ष
दोनों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया
ट्रक धोने के दौरान कुणाल फिसल कर गहरे पानी में चल गया, उसे बचाने के क्रम में कुणाल की भी डूबकर मौत हो गयी. दोनों के डूबने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग झखरातांड स्थित तालाब पहुंचे. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. साथ ही रातू थाना को घटना की जानकारी दी गयी. रातू थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
Comments are closed.