ChatraJharkhand

पांच किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Chatra: गिद्धौर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से पांच किलो के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिये गये. गिरफ्तार युवक जमुआ गांव के स्व. दुला साव के पुत्र कैलाश साव व स्व. तुलसी साह के पुत्र शंकर साव बताये जाते हैं. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा राजपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में गांजा की खेती करायी जाती थी. गांजा का जमुआ गांव से व्यवसाय किया जाता था. गुप्त सूचना पर सोमवार को जमुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में दो युवकों को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि एक अन्य युवक फरार होने में सफल रहा. इस अभियान में प्रखंड विकास सह मजिस्ट्रेट पदाधिकारी पूनम कुजुर, पुलिस इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे. दोनों युवको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख बतायी जाती है. बताते चलें कि जपुआ व इचाक गांव में बड़े पैमाने पर गांजा की खेती की जाती है. पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार गांजे की खेती को नष्ट किया गया है. जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को अब तक जेल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ेंः रमा नर्सिंग होम और रांची यूरोलॉजी सेंटर में आयकर विभाग का सर्वे

Related Articles

Back to top button