
कुंदा के कोढ़ास में ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व गो तस्करी के आरोप में एक युवक को पीटा था, घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है
Chatra: शहर के महुआ चौक के आधा दर्जन लोगों ने कुंदा थाना क्षेत्र के बेलगड़ा गांव के दो लोगों को बुधवार की शाम संघरी घाटी से अगवा कर पिटाई कर दी. पिटाई से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनो का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में परमेश्वर गंझू व अखिलेश गंझू हैं. घायलों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से अपने निजी काम को लेकर सदर प्रखंड के लरकुआ गांव आया हुआ था. देर शाम को वापस लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए चार से पांच गौ तस्करों ने अगवा कर दोनों को महुआ चौक ले गया. जहां लाठी व डंडे से दोनों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद दोनों को देर रात्रि छोड़ दिया. घायलावस्था में दोनों सदर थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस बाबत घायलों ने महुआ चौक के करीब एक दर्जन अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है. बताते चले कि दो दिन पूर्व कुंदा थाना क्षेत्र के कोढास गांव के ग्रामीणों ने गौ तस्करी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नही होने के कारण यह मामला तूल पकड़ लिया. और देखते ही देखते तस्करों के चौबीस घंटे के भीतर दो ग्रामीणों को बीच रास्ते से अगवा कर उसे अपने साथ ले जाकर जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में सदर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी अनिरुद्ध मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला कुंदा थाना से संबंधित है. जिसके कारण वे कुछ नही बता सकते है. बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं.
इसे भी पढ़ेंः पलामू: महिला पर पड़ोसी ने किया चाकू से हमला, आरोपी को मुहल्लेवासियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा


इसे भी पढ़ेंः बिगड़े बोलः कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा अटैक पर दिया विवादित बयान, कहा- मोदी और इमरान में मैच फिक्सिंग

