
Jamshedpur : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार को स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर खड़े एक टीटीई पर अचानक बिजली का तार आ गिरा. इस घटना के बाद टीटीई के शरीर से चिनगारियां उठने लगीं और वह पटरियों पर जा गिरा. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल टीटीई खतरे से बाहर है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर दो टीटीई प्लेटफार्म पर खड़े होकर बात कर रहे हैं. तभी पीछे से बिजली का तार टूटकर एक के सिर पर गिरता है, जिससे उसके पूरी शरीर में चिनगारियां दौड़ जाती है और वह पटरियों के बीच जा गिरता है. पास खड़ा टीटीई यह देखकर हैरान रह गया. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने घायल टीटीई को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि तार ढीला था जिससे वह एक पक्षी के टकराने से गिर पड़ा.