
HAZARIBAGH : इचाक थाना क्षेत्र के एनएच-33 इचाक मोड़ के पास टर्निंग प्वाइंट पर पत्थर लदे दो वाहन टकरा गए जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना गुरुवार देर रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थर लदा ट्रक (जेएच12ई 7556) बरही से हजारीबाग की ओर जा रहा था. इधर डुमरौन से पत्थर लेकर हाइवा (जेएच02 एएक्स9047) रास्ता बदलते हुए इचाक की ओर घुसने लगा. इस क्रम में हाइवा ट्रक को रगडता हुआ आगे निकल गया.
इसे भी पढ़ें : रूस से जयशंकर का चीन को कड़ा संदेश, बोले- समझौते को न मानने से गड़बड़ायी संबंधों की नींव
इधर हाइवा के टकराने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ऑटो को अपने चपेट में ले लिया. जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. हलांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.