
Chatra: प्रतापपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुंदु के अनतवाडीह टोला से एक क्विंटल बीस किलो पोस्ता तथा 59 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कुंदा थाना के बरवाडीह गांव निवासी विशुन यादव के पुत्र पंकज कुमार तथा स्व लालू यादव के पुत्र बीरेंद्र कुमार का नाम शामिल हैं. गाड़ी पंकज कुमार ही चला रहा था.

बोलेरो से पोस्ता तथा डोडा लेकर बिहार ले जा रहे थे तस्करः
इस संबंध में थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि पोस्ता के तस्कर बोलेरो से पोस्ता तथा डोडा लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं. सूचना के आलोक में त्वरीत कारवाई करते हुए थाना प्रभारी ने अपने नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया तथा थाना क्षेत्र के अनतवाडीह से बोलेरो में रखे हुए 1 क्विंटल 20 किलो पोस्ता तथा 59 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी नईम अंसारी के अलावे पीएसआई कमल यादव,गौतम दास, एएसआई रविरंजन कुमार सहित जिला बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: Corona: लगातार दूसरे दिन दैनिक संक्रमितों की संख्या में कमी, मगर 3.50 लाख के ऊपर