
Giridih: बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव के बटेश्वर स्थान में गंगा स्नान के दौरान शनिवार को गंगा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में आर्मी जवान ऋषिकेष सिंह व इंटर का छात्र पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा और उसका भाई यश राज वर्मा शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार सभी कहलगांव थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में रामचंद्र मंडल के बेटे के शादी में शरीक होने आए थे. 17 मई को विवाह संपन्न हो गया था. शनिवार को दो बाइक से मामा और दोनों भांजे बटेश्वर स्थान घूमने गये थे. घूमने के क्रम में ही श्मशान घाट की तरफ सभी स्नान करने लगे. स्नान करने के क्रम में ही गहरे पानी में जाने के कारण तीनों डूब गए.
अंचलाधिकारी राम अवतार यादव ने बताया उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मुंगेर जिले के तारापुर के महेशपुर गांव के निवासी थे और पोखरण में तैनात थे तथा पुष्पेंद्र और यशराज झारखंड के गिरिडीह के निवासी थे.



दोनों बच्चों की मौत की खबर जैसे ही गिरिडीह के बुधुडीह गांव पहुंची पूरे गांव में मातम पसर गया. पिता
कविन्द्र वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है.



इसे भी पढ़ें : झारखंड पंचायत चुनावः पति पत्नी आपस में टकराए, वोटरों ने पति को औंधे मुंह गिराया