
Jahanabad: जिले में घोसी धमापुर इलाके के पास सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार की अहले सुबह दो लोग ईंट लोडेड ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर घोसी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गई. दोनों की स्पॉट डेथ हो गई. जब लोगों की घटना की सूचना मिली तो मौके पर भीड़ जुटने लग गई और लोगों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: दुस्साहस : मुजफ्फरपुर में सीबीआई अधिकारी के घर में डकैती