
Jamshedpur : जमशेदपुर में शुक्रवार को दो लोगों ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहली घटना साकची के पेनार रोड की है जहां आदित्यपुर के दिंदली बस्ती निवासी जे राकेश (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब उन्होने राकेश को फोन किया. काफी देर तक फोन नहीं उठाने पर राकेश के जीजा घर पहुंचे. कमरे का दरवाजे में धक्का मारने पर दरवाजा खुल गया. उन्होंने पाया कि राकेश ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली है. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राकेश साकची के गंगा रेजेंसी होटल में काम करता था, वह कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था., बीते कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में भी थी. इधर, उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिकानगर निवासी 63 वर्षीय समर पाल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार कोरोना काल के बाद से वे बेरोजगार हो गए थे जिस कारण वे डिप्रेशन में चल रहे थे. देर शाम उन्होने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बिष्टुपुर के बेल्डीह बस्ती में भी ठंड से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बागबेड़ा में भी ठंड ने एक महिला की जान ले ली. सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
