
Ranchi : ब्लैक फंगस के नये मामले फिर सामने आने लगे हैं. 48 घंटे में झारखंड में ब्लैक फंगस के दो नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद ब्लैक फंगस के कुल 161 मरीज हो गये हैं. जिसमें कंफर्म केस 102 हैं जबकि सस्पेक्टेड 59 मरीजों में लक्षण पाये गये हैं. राहत की बात यह है कि राज्य में अबतक 100 मरीज ब्लैक फंगस से रिकवर होकर घर जा चुके हैं.
वहीं 30 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है. छह जिलों बोकारो, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, पलामू और साहेबगंज में एक भी मौत नहीं हुई है. रांची में ब्लैक फंगस से 11 मौत हुई है. वहीं ईस्ट सिंहभूम में 5, रामगढ़ में 3, धनबाद-गोड्डा में 2-2 मरीजों की ब्लैक फंगस की वजह मौत हुई. बाकी के 7 जिलों में एक-एक मौत रिकार्ड की गयी है.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में पुलिस ने फर्जी आइएएस को किया गिरफ्तार, मध्य प्रदेश की रहनेवाली है युवती

