
Saraikela : खरसावां थाना अंतर्गत रायजामा गांव में मंगल सिंह सरदार एवं उनकी पत्नी की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार हुए नक्सलियों में सोमा सरदार और उमेश मुंडा शामिल हैं. नक्सली हार्डकोर नक्सली महाराजा प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सदस्य था.
इसे भी पढ़ेंः गढ़वा: 143 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, रिकॉर्ड 24 नये कोरोना पॉजिटिव में 8 गर्भवती महिलाएं
गोली मारकर की थी हत्या
जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मो अर्शी ने बताया कि 23 मई की रात्रि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लोगों ने मंगल सिहं और उसकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इसके बाद 17 जून को भी सरायकेला के कुचाई, चौका और रांची के तमाड़ में दहशत फैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की थी.
इस मामले में सरायकेला के एएसपी अभियान और एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सूचना एकत्रित की गई. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर रायजमा के सोमा सरदार (37वर्ष) और तमाड़ के अरहंगा गांव से उमेश मुंडा (27वर्ष) को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव, जया बच्चन की रिपोर्ट आयी नेगेटिव