
Patna : बिहार में कोरोना एक बार फिर से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है जहां जदयू कोटे से बिहार सरकार में दो मंत्री कोना पॉजिटिव हो गए हैं. बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनकी रिपोर्ट रविवार को ही आ गई थी, जिसके बाद यह दोनों मंत्री को आइसोलेशन में चले गए हैं.
आपको बताते चले कि मंत्री संजय झा और मंत्री विजय चौधरी की तबीयत थोड़ी खराब हुई और इसके बाद जब जांच कराई गई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसे भी पढ़ें: कहीं ये मेला न बन जाए कोरोना स्प्रेडर, प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां

