
Ranchi: जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल छिनतई गिरोह के दो सदस्यों को 62 मोबाइल के साथ धर दबोचा है. दोनों झारखंड के साहेबगंज गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में नौकरी देने वाले 616 इंप्लॉयर, पाने वालों की संख्या 54313
बता दें कि जिस तरह झारखंड के जामताड़ा को साइबर अपराधियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है, उसी तरह झारखंड का साहेबगंज जिले का राजमहल भी मोबाइल छिनतई गिरोह के लिए कुख्यात हो चुका है.


जमशेदपुर की साकची थाना पुलिस ने सोमवार को शक के आधार पर कपूर कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया, जिसके पास से चोरी के तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किये. पूछताछ के क्रम में 62 अन्य मोबाइल उसके पास से बरामद किये गये.




वहीं पुलिस की पूछताछ के क्रम एक और सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आया, जिसका नाम दीपंकर घोष बताया जा रहा है. जमशेदपुर पुलिस के अनुसार दोनों ने शहर व आसपास के इलाकों में होनेवाले छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : पंचायत में गलती नहीं मान कर आरोपियों ने की पत्थरबाजी, कई लोग घायल