
Ranchi: आतंकवादी निरोध दस्ता (एटीएस) में अनुबंध पर दो विधि सलाहकारों की नियुक्ति होगी. इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है. आपराधिक वादों के सशक्त अभियोजन के लिए दो विधि सलाहकारों की योग्यता विधि स्नातक आवश्यक है. इसके अलावे तीन वर्षो तक अधिवक्ता के रुप में व्यवसायरत होने के साथ साथ न्यायलय से निबंधन होना चाहिए. साथ में कम्प्यूटर का अतिरिक्त ज्ञान भी आवश्यक है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है. विधि सलाहकार को हर दिन एक हजार रुपया दिया जाएगा.
[better-wp-embedder width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”346012″ /]
इसे भी पढ़ें : JTET 2022 : क्लास एक से पांच के लिए 200 और छह से आठ के लिए 250 अंक की होगी परीक्षा, जानिए- कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

