
Dhanbad : धनबाद में शनिवार को एक पत्रकार और एक फोटोग्राफर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. दोनों को फिलहाल सेंट्रल अस्पताल (कोविड-19) में भर्ती कराया गया है.
इन दोनों से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से पत्रकारों और अन्य ऑफिस के लोगों में भी हड़कंप मच गया है. यह पहली बार है कि धनबाद में पत्रकार कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में कोरोना का कहर : एक ही दिन 3 की गयी जान, राज्य में संक्रमण से अब तक 18 मौतें
पत्रकारों में हड़कंप
इन दोनों से कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जिले के दर्जनों पत्रकारों पर संशय गहरा गया है. अब उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. यह पता किया जा रहा है कि वे दोनों किन-किन लोगों से मिले थे.
हालांकि इसे लेकर अभी स्वास्थ विभाग के अधिकारी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं. इससे पहले चाईबासा में एक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इसे भी पढ़ें – WHO ने कोरोना से निपटने के भारत के प्रयासों की तारीफ की, पर डेटा मैनेजमेंट पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा
One Comment