
Patamda : पटमदा मुख्य सड़क पर हलुदबनी के समीप शुक्रवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. इसमें पटमदा के बांगुड़दा निवासी मशहूर कवि शिल्पी बासुदेव महतो व उनका साथी बांगुड़दा निवासी कार्तिक महतो शामिल हैं. दोनों घायलों को बोड़ाम पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायलों की मदद में पहुंचे भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा ने एमजीएम अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बात करते हुए बेहतर इलाज कराया. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए विमल बैठा ने एमजीएम से टीएमएच रेफर कराया.
घर लौटने के क्रम में हुई घटना


इस संबंध में ओड़िया पंचायत निवासी प्रमुख प्रतिनिधि मनसा राम पावरी ने बताया कि जमशेदपुर से अपने घर लौटने के क्रम में एक बाइक पर सवार बासुदेव व उनके साथी कार्तिक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इससे वे बीच सड़क पर ही गिर गए थे. उन्होंने बताया कि बासुदेव के पैर और सिर पर गंभीर चोट है. सूचना पाकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे.




इसे भी पढ़ें- कार ने साइकिल व बाइक सवार को टक्कर मारी, एक की मौत, दो घायल