
Dhanbad. झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटी-एसटी परियोजना में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस मे भीड़ गए. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद तीसरा थाना की पुलिस और सिंद्री डीएसपी मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें- jharkhand News: पारा शिक्षकों के नियमितीकरण का प्रस्ताव तैयार, अगले सप्ताह शिक्षा मंत्री तक पहुंचेगी फाइल
जानकारी के अनुसार, तिसरा परियोजना मे मेंटेनेंस का काम कर रही विमल कंपनी के काम को कन्हैया गुट के समर्थकों ने पहुंच कर काम बंद करा दिया. वहीं, इस बात की जानकारी दूसरे गुट के सतीश को मिली तो सतीश गुट भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और विमल कम्पनी का मेंटेनेंस का काम को चालू करा दिया.
ये भी पढ़ें- सुशांत केस की CBI जांच? बोले सीएम नीतीश- पिता करेंगे मांग तो संभव
इसके बाद दोनों गुट के बीच तू तू मैं मैं होने लगी और देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान दोनों ओर से लाठी डंडे के साथ-साथ गोली और तीर चलने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तीसरा थाना और सिन्द्री डीएसपी सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुची. भारी संख्या में पुलिस बल को देखते ही दोनों गुट के लोग फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक सहित दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है. झड़प में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.
Very good article! We are linking to this particularly great content on our site. Keep up the great writing.
Thanks so much for the blog post.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.