
Simdega: जिले के बानो थाना क्षेत्र स्थित जराकेल पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर की दूरी पर बुधवार दोपहर करीब सवा तीन बजे पीएलएफआइ के दो पूर्व एरिया कमांडरों को अज्ञात अपराधियों गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना में विजय सिंह को पैर में और विनोद मुंडा को पीठ में गोली लगी है.
घटना तब हुई जब दोनों लोग लचरागढ़ से अपाचे बाइक से बानो जा रहे थे. बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और चलती गाड़ी पर दोनों पर फायरिंग की. घायल अवस्था में ही दोनों थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को घटना को सूचना देकर खुद अस्पताल पहुंचे.
घटना की जानकारी मिलने पर बानो थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
इधर दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी होने पर एसडीपीओ राज किशोर सिंह घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इस मामले में अज्ञात हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस टीम बनाकर विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – किसानों का धान रोजाना जा रहा बंगाल, विभाग पड़ा है सुस्त