
New Delhi: वॉट्स एप अपने यूजर्स को जल्द ही बड़ी सुविधा देने की तैयारी में है. इस सुविधा के पाते ही यूजर्स दो दिन पुरानी मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे. हालांकि, मैसेज डिलीट करने की सुविधा अभी भी है लेकिन इसके लिए समय निर्धारित है. फिलहाल किसी मैसेज को एक घंटे, आठ मिनट व सोलह सेकेंड तक डिलीज कर सकते हैं. अब इस अवधि को बढ़ाया जा रहा है. अब दो दिनों तक मैसेज को डिलीज कर सकेंगे.
कंपनी की ओर से इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल यह सुविधा उन यूजर्स को मिलेगा, जो वॉट्स एप के लेटेस्ट बीटा एंड्रॉइड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वॉटस एप की तरफ से ग्रुप के एडमिन को किसी भी मैसेज को डिलीट करने की पावर दी जाएगी. फिलहाल ग्रुप के मैसेज को वही व्यक्ति डिलीट कर सकता है, जिसने ग्रुप में मैसेज डाला है. बेशक, वॉट्स एप ने इस दिशा में काम शुरू किया है, मगर बताया जाता है कि इसमें अभी लंबा वक्त लग सकता है.