
Chakradharpur : दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल के स्टेशन मास्टरों का तीसरे बैच का दो दिवसीय रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ. उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित मीटिंग हॉल में किया गया है. इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल 16 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक चार असेसमेंट पूरा किया. प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य यातायात निरीक्षक (संरक्षा) चक्रधरपुर मंडल सह सुपर ट्रेनर कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी स्टेशन मास्टर रेल कर्मयोगी की भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे, जिससे रेलवे संगठन में ग्राहकों का विश्वास और भरोसा बढ़ेगा.
693 स्टेशन मास्टरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा
गौरतलब हो कि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) के नेतृत्व में चक्रधरपुर रेलवे मंडल के 693 स्टेशन मास्टरों को रेल कर्मयोगी का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. चक्रधरपुर रेलवे मंडल के परिचालन विभाग एवं वाणिज्य विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से रेल कर्मयोगी का प्रशिक्षण प्रदान करने को लेकर चक्रधरपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण के संचालन में टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, मास्टर ट्रेनर सह स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार, वरिष्ठ मंडल यातायात निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने महती भूमिका अदा की.
ये भी पढ़ें- Chaibasa Crime : लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में चक्रधरपुर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

