
Jamshedpur : कोरोना काल के 2 वर्ष बाद एक बार फिर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति बिस्टुपुर दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन करने जा रही है जिसको लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए महासचिव भगवान दत्त झा ने बताया कि इस वर्ष 28 और 29 नवंबर को भव्य रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नृत्य भजन एवं कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी. कार्यक्रम में कई कलाकारों के अलावा साम्राज्ञी गायिका रंजना झा अपनी मनमोहक आध्यात्मिक एवं लोक गीतों की प्रस्तुति देगी. इसके अलावा बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिन्हें अंतिम दिन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की जाएगी. साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सरयू राय के अलावा प्रशासनिक, यूनियन के अधिकारी पदाधिकारी भी अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. प्रेस वार्ता में महासचिव भगवान दत्त झा संयोजक संतोष ठाकुर कोषाध्यक्ष के सी मिश्रा,उपाध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर,उपसचिव विष्णुकांत झा सहित समिति के सदस्य मौजूद थे.