
Jamshedpur : टेल्को थाना अंतर्गत गुरुद्वारा तलाब के समीप मेंन रोड पर शनिवार की रात दो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें एक कार टेल्को की से आ रही थी, जबकि दूसरी कार नीलडीह की ओर से आ रही थी. स्थानीय लोगो का कहना है कि एक कार में नशे की हालत में कुछ युवक सवार थे. वही दूसरी कार में एक परिवार के लोग थे. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगो ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. वहां के चिकित्सको ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – नशे में धुत होकर छेड़खानी करना पड़ा महंगा, लोगों ने पीटकर अस्पताल पहुंचाया