
Patna: बिहार के जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के मेनवा जंगल से बुधवार दो भाइयों का कंकाल बरामद हुआ है. इनके शरीर के कई टुकड़े किए गए हैं. इनकी पहचान झारखंड के गिरीडीह के तिसरी से 22 जून से लापता चंदन बर्णवाल और अंशु बर्णवाल के रुप में की गयी है. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने चंदन और अंशु की हत्या कर जमुई के जंगल में लाश को फेंक दिया.
Slide content
Slide content
बताया जाता है कि तिसरी के पंदनाटांड़ के निवासी मुरारी लाल बर्णवाल के बड़े पुत्र चंदन बर्णवाल और छोटे पुत्र अंशु बर्णवाल कई वर्षों से सोनो के प्रभाकर मंडल नामक बाबा के चक्कर में पड़े थे. उक्त बाबा ने दोनों भाइयों से पैसा डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी.
बाबा से पैसा लेकर गरही जाने की बात कर घर से निकले थे
चंदन और अंशु 22 जून को बाबा से पैसा लेने के लिए गरही जाने की बात कह कर अपने घर से निकले थे. 22 जून की शाम बजे खैरा के गरही डैम के पहले पुल के पास चंदन और अंशु को देखा गया था. इसके बाद से दोनों भाई लापता थे। चंदन के परिजन दोनों भाइयों के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने खैरा थाना गए थे, लेकिन खैरा थाना की पुलिस ने प्राथमिकी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद तिसरी थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई.
मेनवा जंगल में मिली बाइक
तिसरी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही दोनों भाइयों की खोज कर रही थी लेकिन जमुई पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण तिसरी पुलिस दोनों भाइयों को खोज निकालने में नाकाम रही. बुधवार की किसी ने मेनवा जंगल में बाइक देखी और इसकी जानकारी चंदन के परिजनों को दी. इसके बाद चंदन के भाई कुंदन बर्णवाल अपने सगे सम्बंधियों के साथ मेनवा जंगल गए जहां पर बाइक खड़ी मिली. इसके बाद वेलोग जंगल में भाइयों की खोज करने लगे. काफी खोज करने के बाद बुधवार को घनघोर जंगल में उसके कंकाल मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंः देवघर : श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा के ऑनलाइन दर्शन