
Chakradharpur : चक्रधरपुर के रांची चाईबासा मुख्य मार्ग पर एनएच 75 ई पर करोंजो के पास दो बाइक आपस में टकरा गई. इस घटना में दोनो बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सोनुआ के मोहुलडीहा निवासी विवेक महतो उर्फ सूरज के रूप में की गई जबकि घायलों में कमलेश महतो, संजय महतो और सचिन महतो शामिल है. घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि सोनुवा के मधुपुर गांव से कराईकेला के बाउरीसाई गांव में बारात गई थी. देर रात चारों युवक बाइक पर सवार होकर वापस सोनुआ लौट रहे थे. देर रात लगभग 2 बजे दोनो बाईक आपस में टकरा गई. इस दुर्घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर शव की पोस्टमार्टम कराने को लेकर कानूनी प्रक्रिया कराने में जूटे हैं.