
Jamtara : मंगलवार देर रात को सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना कुंडहित थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बिचाली लदे पिकअप वाहन नंबर WB 65 B 4194 के साथ बाइक नंबर WB 40H 8805 की आमने सामने टक्कर होने से दुर्घटना घटी है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बाइक सवार को कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उन्हो मृत घोषित किया.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
कुंडहित पुलिस ने मृतक के भाई बुद्धदेब गोप के आवेदन पर पिकअप वाहन के मालिक पर मामला दर्ज किया है. पुलिस को दिये आवेदन में मृतक के भाई बुद्धदेब गोप ने कहा है कि खुदीराम गोप व चुरमोहन गोप बीती रात कुंडहित से अपना घर सुद्राक्षीपुर जा रहे थे. इसी बीच कुंडहित के जितुहीड मोड़ के समीप तेजी से पिकअप वाहन आ रहा था, जिसकी चपेट में बाइक आ गयी. जिससे दोनों की मौत हो गयी.