
Khagaria : जिले में गुरुवार को दो ऑटो की आमने-सामने में भिड़ंत हो गयी. इस कारण दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये हैं. इसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Slide content
Slide content
अस्पताल में इलाज के क्रम में एक पुरुष की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने जम कर बवाल काटा. अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर रहे परिजनों को अस्पताल के सिविल सर्जन अमरनाथ झा के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ.
मृतकों की पहचा अलौली के हाथवन निवासी स्व. ठक्कन शर्मा की पत्नी मलिया देवी और इसी गांव के स्व ब्रह्मदेव यादव के पुत्र चुन्नीलाल के रूप में हुई है. घटना अलौली थाना क्षेत्र में हुआ है.