
Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे रनिंग रूम के पास बबलू सिंह पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने रंजीत साह उर्फ छोटा रंजीत और चमन कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इससे पहले मामले के मुख्य आरोपी संजीत साव और रंजीत साव ने अलग अलग कोर्ट में सरेंडर कर दिया था संजीत से पूछताछ के बाद पुलिस ने दीपक तिवारी और बंटी चौधरी को गिरफ्तार किया था. आगे मामले में पुलिस को दो अन्य आरोपियों की तलाश है. मालूम हो कि बीते 9 सितंबर को बबलू सिंह को रेलवे रनिंग रूम के पास संजीत, अजीत, लेदा समेत अन्य लोगों ने गोली मार दी थी. घटना में घायल बबलू को पुलिस ने इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था. उसके बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगातार जुटी हुई है.