
Jamshedpur : सीतारामडेरा पुलिस ने मोबाइल छिनतई के दो अलग-अलग मामलो में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें ह्यूमपाइप रोड के छायानगर का रहनेवाला सन्नी लोहार और नइम उर्फ बंटू शामिल है. ये दोनों घटनाएं सोमवार की रात घटी थी. एक घटना मानगो बस स्टैंड की है. बाराद्वारी के देवनगर स्थित राजेन्द्र आश्रम निवासी देवानंद राव से झपट्टा मारकर बाइक सवार दो युवकों ने रात साढ़े आठ बजे मोबाइल छिनतई कर ली थी. इसे लेकर थाना में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले के अनुसंधान में पुलिस ने ह्यूमपाइप निवासी सन्नी लोहार की घटना में संलिप्तता पाई. इस मामले में पुलिस को दूसरे आरोपी की तलाश है. वहीं, दूसरी ओर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में ही रात करीब साढ़े सात बजे सिदगोड़ा ग्वालाबस्ती नंदनगर निवासी राहुल कुमार रजक की मोबाइल बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर छीन ली थी. इस मामले में भी थाना में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने नइम उर्फ बंटू की घटना में संलिप्तता पाई. फिर उसे भी पुलिस ने धर-दबोचा. पुलिस को नइम के दूसरे साथी की जोरशोर से तलाश है.