Crime NewsGiridihJharkhand

गिरिडीह में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में दो गिरफ्तार

Giridih: गिरिडीह के भेलवाघाटी पुलिस ने  फाइनेंसकर्मी लूट मामले में दो अपराधियों को दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक समेत दो हजार नकद और कई सामान बरामद करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों में गांवा थाना क्षेत्र निवासी चंद्रशेखर सिंह और तीसरी थाना इलाके के भिता बरवाडीह गांव निवासी संतोष यादव शामिल है. गुरुवार को प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और भेलवाघाती थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया की गिरिडीह और जमुई के सीमावर्ती गांव अधेलिया पुल के पास गिरफ्तार इन दोनो अपराधियों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी शौकतअली से तीन दिन पहले पिस्तौल का भय दिखाकर सोलह हजार नकगद के साथ कर्मी का बाइक और एक टैबलेट,मोबाइल और स्कैनर की लूट की थी. जब फाइनेंस कंपनीकर्मी शौकतअली ग्रामीण इलाके की महिलाओं से पैसे की वसूली कर लौट रहे थे.
इसे भी पढ़े: राजधानी में पानी की बर्बादी रोकने और बेहतर जल प्रबंधन के लिए तैयार किया गया CONTROL ROOM

गिरफ्तार अपराधी पूर्व में जा चुका है जेल

पुलिस अधिकारियों ने बताया की शौकतअली जिस फाइनेंस कंपनी का कर्मी है वो ग्रामीण इलाके के महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता देती है, इसके बाद तय वक्त पर फाइनेंस कंपनी का कर्मी पैसे की रिकवरी करने जाता है. एसडीपीओ ने यह भी बताया की अपराधी चंद्रशेखर सिंह पहले भी देवरी के एक लूटकांड मामले में जेल जा चुका है. जबकि धनवार के घोड़तंबा ओपी मामले में चंद्रशेखर सजा काट चुका है.

Related Articles

Back to top button