
Chaibasa : 36वें नेशनल गेम्स में पश्चिमी सिंहभूम के दो तीरंदाज अपनी तीरंदाजी का लोहा मनवायेंगे. झारखंड टीम में चाईबासा के तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के दो तीरंदाज नाकाहासा निवासी आईटीबीपी में कार्यरत असरिता बिरूली और आयता निवासी विजय धानवा का चयन किया गया है. दोनों तीरंदाज गुजरात के अहमदाबाद में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होनेवाले 36वें नेशनल गेम्स में झारखंड तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस गेम्स को भारत का मिनी ओलंपिक कहा जाता है. इसके पदक विजेताओं को झारखंड सरकार सीधी बहाली के तहत नौकरी देती है. तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के दो तीरंदाजों का झारखंड टीम में चयन होने पर केंद्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाडे़या, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकु, सलाहकार तेज नारायण देवगम, सिद्धार्थ पाडे़या, रानी देवगम, सीता पाडे़या, ट्रीपल एस फाउंडेशन के डाक्टर सागर पाट पिंगुवा, सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाट पिंगुवा, सहायक प्रशिक्षक शैलेंद्र सावैयां, रैनबो तीरंदाजी केन्द्र टुटुगुटू के प्रशिक्षक रमेश जेराई, असूरा तीरंदाजी प्रशिक्षक सुमित सिंकु, सुरेन्द्र गोप, इंडियन आर्मी एवं केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकु आदि ने दोनों तीरंदाजों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने किया झारखंड के गिरिडीह का जिक्र, जानिए किस पहल को सराहा