
Bhagalpur: जिले में बुधवार को जहरीली शराब से मौत के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी बाबूराम ने बताया कि साहिबगंज में चार लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अस्पताल में इलाज अरविंद यादव के बयान के आधार पर लालमठिया थाना क्षेत्र से श्याम चौधरी के बेटे सागर चौधरी व सचिन चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निवासी अरविंद यादव अस्पताल में भर्ती है. उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि साहिबगंज में श्याम चौधरी के बेटे सागर चौधरी व सचिन चौधरी नितिन कुमार के साथ होली के दिन शराब खरीद कर लाए थे. इन दोनों के साथ अभिषेक कुमार भी आ गया तथा उन्होंने मिलकर शराब पी. सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी शराब बरामदगी के केस में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने मिथुन तथा अरविंद को होली के दिन शराब बेचने की बात स्वीकार की है.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में पूरे राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिला दूसरे स्थान पर