
Chatra : जिले की प्रतापपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो फरार आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. बताते चलें कि रामप्रवेश भारती पिता स्व रामदेव भारती ग्राम लिपता कठौतिया व दूसरा आरोपी गोपेन्द्र यादव पिता बिगन यादव ग्राम बरवाडीह थाना कुंदा के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी अफीम की तस्करी करते थे. प्रतापपुर पुलिस ने पिछले दो वर्ष पहले ही दोनो आरोपी रामप्रवेश भारती पिता स्व रामदेव भारती ग्राम लिपता कठौतिया के रहने वाले पर धारा 167/20 एनडीपीएस एक्ट दूसरा गोपेन्द्र यादव पिता बिगन यादव ग्राम बरवाडीह कुंदा थाना क्षेत्र रहने वाले आरोपी पर धारा 15,18,22, एनडीपीएस एक्ट एवम 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था.

इसे भी पढ़ेंःसऊदी अरब में तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध, सरकार ने संगठन को आतंकवाद के द्वारों में से एक बताया
