
Twitter: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि हो सकता है कि अगले सप्ताह से ब्लू टिक सेवा फिर से शुरू हो जाए. ट्विटर पर पॉल जमील नाम के एक यूज़र के एस सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि शायद अगले सप्ताह के अंत तक ये सेवा फिर शुरू हो. मस्क ने ये भी इशारा किया कि ट्विटर पर जल्द अलग-अलग तरह के इमोजी भी देखने को मिल सकते हैं. ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा में यूजर्स से 7.99 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान मांगा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Elon Musk के एक फैसले से अमेरिकी फार्मा कंपनी के 1223 अरब रुपये डूबे
When is Twitter Blue coming back?
— Paul Jamil (@pauljamil) November 13, 2022
क्यों लगाई गई थी रोक?
ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर के सब्सक्रिप्शन को शुक्रवार को रोक दिया है. एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ये पहली बार है जब बड़े बदलाव का एक फ़ैसला कंपनी ने वापस लिया है. एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए भुगतान का नया नियम शुरू किया था लेकिन फिलहाल इसे रोक दिया गया है. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लागू होने के बाद से कई बड़े ब्रांड के फर्जी अकाउंट बन गए थे और उन्हें ब्लू टिक भी मिल गया था. इससे वो कंपनी के असली अकाउंट जैसे दिखने लगे थे. ऐसे ही एक मामले में एली लिलि नाम की कंपनी का एक फर्जी अकाउंट बनाया गया था जिसे ट्वीट किया गया, ‘इंसुलिन मुफ़्त’. इस पर ट्विटर ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन कंपनी एली लिलि ने ट्वीट किया, “हम उनसे माफ़ी मांगते हैं जिन्हें फर्जी लिलि अकाउंट से ये गलत संदेश मिला है.” इस घटना से ये चिंताएं बढ़ गई हैं कि ट्विटर से गलत सूचनाएं फैलाने के मामले बढ़ सकते हैं. इस घटना के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत तक गिर गए. एलन मस्क ने पिछले महीने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद से उन्होंने ट्विटर में कई बदलाव किए हैं. ट्विटर से करीब 3700 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया था जो कि कंपनी के आधे स्टाफ के बराबर था.