
Mumbai: टीवी एक्ट्रेस 26 वर्षीय सेजल शर्मा ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा रोड स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि टीवी कलाकार सेजल शर्मा मीरा रोड (पूर्व) स्थित रॉयल नेस्ट सोसाइटी में किराए के अपने फ्लैट में फंदे से लटकी मिलीं. उनके एक दोस्त ने शुक्रवार सुबह उन्हें फंदे से लटका देखा.






इसे भी पढ़ें- #LIC में निवेश पर बढ़ रहा जोखिम, पांच सालों में दोगुना हुआ एनपीए
पर्सनल कारणों से उठाया यह कदम
सूत्रों ने बताया कि सेजल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. सेजल ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के पीछे किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
नोट में कहा गया है कि पर्सनल कारणों से वह यह कदम उठा रही हैं. लेकिन माना जा रहा है कि सेजल अपने पिता की खराब सेहत को लेकर डिप्रेशन में थीं. सेजल के पिता को कैंसर है जिसकी वजह से सेजल काफी परेशान रहती थी.
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मीरा रोड पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- #NirbhayaCase में आरोपियों के वकील को मुहैया कराये गये हैं सभी दस्तावेज: प्रॉसिक्यूटर
दिल तो हैप्पी है जी से बटोरी पॉपुलैरिटी
सेजल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली थीं और अभिनय की दुनिया में नाम कमाने के लिए वह कुछ साल पहले मुंबई आई थीं. वह टीवी धारावाहिक ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में काम कर रही थीं. इस शो से सेजल ने अच्छी पॉपुलैरिटी बटोरी थी.
सेजल शो दिल तो हैप्पी है जी में सिम्मी खोसला के रोल में थीं. यह शो सेजल का फर्स्ट शो था. इसके अलावा सेजल वेब शो आजाद परिंदे में नजर आई थीं. आजाद परिंदे शो दो ग्रुप्स पर आधारित था. जिन्हें अपनी मर्जी के बिना ट्रिप पर साथ में जाना पड़ता है. शो में सेजल स्वीटी नाम के रोल में थीं. साथ ही वह कई विज्ञापनों में भी भी नजर आ चुकी हैं. सेजल आमिर खान के साथ वीवो फोन के एड में भी नजर आई थीं.
इसे भी पढ़ें- तीन दिनों की रिमांड में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने खोले कई राज