Dhanbad: निरसा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने कॉलोनी के दो लोगों पर दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता महिला ने बताया कि 14 जनवरी की शाम शौच के लिए बाहर जा रही थी, तभी राहुल मिश्रा और राहुल महतो ने जबरन रास्ता रोक दिया और नदी के किनारे ले गये. दोनों की नीयत देख वह शोर मचाने लगी. युवकों ने उसे अर्धनग्न कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस बीच कुछ और महिलाओं को आते देख दोनों युवक वहां से भाग गये.
आरोपियों को विधायक का संरक्षण
पीड़िता ने इस पूरे वाकये की जानकारी निरसा थाना को दी. बताया जा रहा है कि युवकों पर स्थानीय विधायक अरूप चटर्जी संरक्षण होने की वजह से पुलिस अभी तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इससे युवकों का मनोबल बढ़ गया और दोनों युवक फिर से अपने चार दोस्तों के साथ फिर से महिला के घर पहुंचे और उसके साथ दोबारा दुष्कर्म की कोशिश की. उसने शोर मचाया. चीख सुनकर भाई भी पहुंच गया. मौके पर उनके बीच हाथापाई हुई. इस दौरान महिला को चोट भी लगी. भाई भी जख्मी हो गया.
पीडिता का इलाज कराने के लिए पीएमसीएच भर्ती कराया गया है. दूसरी बार दुष्कर्म की कोशिश की घटना के बाद भी आरोपियों पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसकी शिकायत परिजनों ने अब ग्रामीण एसपी से भी की है.
Comments are closed.