
Chakradharpur : चक्रधरपुर के रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) टेबो रांगामाटी गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान नक्सली अभियान से वापस लौट रहे सीआरपीएफ जवानों ने घायल को कराईकेला पुलिस को सूचित करते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था कर इलाज के लिए राजकीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत तारोबबेड़ा गांव निवासी सुनील पूर्ति शुक्रवार को बंदगांव की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी रांची से चक्रधरपुर आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. इस घटना में सुनील को गंभीर चोटें आई है.
