
Kolkata: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. राज्य में 294 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन पार्टी ने 291 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है, तीन सीटें सहयोगी दल गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ी गयी हैं. दार्जिलिंग, कलिंगपोंग और कुर्सियांग सीटों पर मोर्चा के उम्मीदवार खड़े होंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के टिकट बंटवारे में ट्रिपल ‘एम’ का तड़का साफ दिखायी दे रहा है. ये तीन एम हैं- ममता, महिला और मुस्लिम. सूची के मुताबिक, ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, जहां इनका मुकाबला शुभेंदु अधिकारी से होगा. इसके अलावा सूची में 50 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं जबकि 42 उम्मीदवार मुस्लिम हैं.
हालांकि ममता ने कहा है कि उन्होंने सभी वर्गों का ध्यान रखकर टिकट बंटवारा किया है. सूची में 79 दलित और 17 आदिवासी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – साढ़े तीन माह के बच्चे को पिता ने पटक-पटककर मार डाला
चर्चित नाम और उनकी सीटें
ममता बनर्जी –
भवानीपुर- सोभनदेब चटर्जी
उत्तरपाड़ा – कंचन मलिक
शिबपुर – क्रिकेटर मनोज तिवारी
बांकुरा – सायांतिका
बैरकपुर – राज चक्रवर्ती
मेदिनीपुर – जून मल्लइया
राजरहट -अदिति मुंशी
नॉर्थ दमदम – चंद्रिमा भट्टाचार्य
इसे भी पढ़ें – अंबानी के घर के निकट मिली विस्फोटक से लदी कार के मालिक का शव मिला