
Jamshedpur : देश के महान उद्यमी स्वर्गीय जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती शहर में परंपरागत ढ़ंग से मनायी जा रही है. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में जमशेदपुर एंगलिंग क्लब की ओर से स्थानीय बेल्डीह लेक में एंगलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शहर के 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता की शुरुआत स्वर्गीय जेआरडी टाटा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. इस दौरान टाटा स्टील और जमशेदपुर के विकास के लिए किये गये उनके कार्यों को याद करते हुए नमन किया गया, जिससे शहर और देश का नाम विदेशों में भी रौशन हुआ. बता दें कि स्वर्गीय जेआरडी टाटा की जयंती पर हर जमशेदपुर एंगलिंग क्लब की ओर से हर वर्ष शहर के बेल्डीह लेक के अलावा जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में एंगलिंग प्रतियोगित का आयोजन किया जाता रहा है. इसमें जमशेदपुर के अलावा देश के अन्य नामी-गिरामी शहरों के प्रतिभागी भी भाग लेते हैं. हालांकि इस बार आयोजित प्रतियोगिता में शहर के ही प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता शुक्रवार की शाम पांच बजे तक चलेगी. उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा.
इसे भी पढ़े-Jamshedpur : घटनास्थल से दो किमी दूर सती घाट के पास मिला खरकाई नदी में डूबी 3 साल की अनन्या का शव